Thursday 18 April 2013

Press Invite: Ram Navami Yatra by Vishwa Hindu Parishad


प्रैस विज्ञप्ति
राम नवमी शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी
राम लीला मैदान से दो बजे निकलेगी 10 किमी लम्बी भव्य यात्रा
जीवन में पहली वार राम नवमी मनायेंगे पाकिस्तानी हिन्दू
नई दिल्ली। अप्रेल 18, 2012। हर वर्ष की भांति इस बार भी राम नवमी की विशाल शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार दिनांक 19/04/13 को दोपहर 2 बजे दिल्ली के आसफ़ अली रोड स्थित राम लीला मैदान से दरियागंज चांदनी चौक सदर बाजार होते हुए गंगेश्वर धाम करोल बाग तक निकाली जाने बाली लगभग 10 किमी लंबी यात्रा के पूरे मार्ग को विशेष रूप से सजाया गया है।
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के तत्वावधान में हिन्दू पर्व समन्वय समिति द्वारा निकाली जाने वाली इस यात्रा की जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया इस वार की यात्रा की विशेषता यह है कि इसमें लगभग पांच सौ ऐसे पाक पीडित हिन्दू भी सामिल होंगे जो अपने जीवन में शायद पहली वार भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मना रहे होंगे। पाकिस्तान से आए इन हिन्दुओं का उत्साह यात्रा में विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र होगा। यात्रा को विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगडिया भगवा झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। वे  पाकिस्तान से आए सभी हिन्दुओं को जिन्होंने अपना सब कुछ छोडा किन्तु हिन्दू धर्म न छोडा, को मंच से सम्मानित भी करेंगे।
 भवदीय
 
विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख,
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली
मो : 9810949109
प्रेस निमंत्रण व आज के कार्यक्रम में प्रकाशनार्थ:
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के तत्वावधान में हिन्दू पर्व समन्वय समिति द्वारा राम लीला मैदान से गंगेश्वर धाम करोल बाग तक निकाली जाने वाली विशाल राम नवमी शोभा यात्रा के कवरेज हेतु कृपया अपना रिपोर्टर/प्रतिनिधि/फ़ोटोग्राफ़र/केमरामेन शुक्रवार दिनांक 19/04/13 को दोपहर तीन बजे आसफ़ अली रोड स्थित राम लीला मैदान भेजने की कृपा करें।
Press Invite:
Vishwa Hindu Parishad Delhi under the banner of Hindu Parv Samanvay samitee organised a large procession on the occassion of Ram Navami (Birth Day of Lord shri Ram) wherein all Hindu refugees from Pakistan also join. The Yatra will be Flagged off by Dr Pravin Bhai Togadia, Int’l working President of VHP. Kindly send your Reporter/representative/camera person by 3Pm Friday 19/04/13 at Ram Leela Maidan, New Delhi to cover the pious event. 

No comments:

Post a Comment

EU leaders express concern over US-China trade war  European Union have expressed concern over the intensifying trade friction between ...