MCD में बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत का पर्दाफ़ाश, जनहित के सभी कार्य रोके
जनता के हित में आप विधायकों द्वारा कराए जा रहे सभी कार्य रोके गए
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सदन में प्रस्ताव करके रोके गए सभी कार्य
BJP-कांग्रेस पार्षद MCD प्रशासन का भी कर रहे हैं बेजा इस्तेमाल
दिल्ली नगर निगम में बैठे भारतीय जनता पार्टी के मेयर-पार्षद और कांग्रेस के सभी पार्षदों ने मिलकर दिल्ली की जनता के हित में आप विधायकों द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों को रोक दिया है। अपनी गंदी राजनीति और राजनीतिक विद्वेष के चलते बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा जनहित में कराए जा रहे सभी कार्यों को रोकने के लिए निगम के सदन का भी बेजा इस्तेमाल किया है। दक्षिणी नगर निगम के सदन में एक प्रस्ताव करके दिल्ली के विधायकों के कार्यों को MCD द्वारा नहीं करने का आदेश दिया गया। एमसीडी द्वारा विधायक फंड या तो वापस किया जा रहा है या फिर उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के दिल्ली सचिव और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘दिल्ली नगर निगम में बैठे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पार्षद अब एक हो गए हैं और उनकी मिलीभगत ने दिल्ली के सभी जनहित के कार्यों को रोक दिया है। इन दोनों पार्टियों के पार्षदों और मेयर्स ने मिलकर दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सदन में एक ऐसा प्रस्ताव पास किया है जिसके तहत नगर निगम दिल्ली के विधायकों के द्वारा कराए जा रहा कोई भी कार्य नहीं करेगा और ना ही विधायकों के कार्यों को MCD की तरफ़ से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। दिल्ली के विधायक जनता के हित के कार्य करा रहे हैं लेकिन बीजेपी-कांग्रेस का गठजोड़ अपनी गंदी राजनीति करते हुए अब खुलकर सामने आ गया है और जनता के कार्यों को रोक रहा है।
“आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जनता के कार्यों को कराने के लिए अपने विधायक अकाउंट से पैसे भी जारी किए लेकिन एमसीडी में बैठे नेताओं ने अपनी गंदी राजनीति और राजनीतिक द्वेष की वजह से जनहित के सभी कार्यों को रोकते हुए विधायक फंड को या तो वापस लौटा दिया या फिर उसका इस्तेमाल ही नहीं होने दे रहे।“
“दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बुलाई गई मीटिंग में लोकल बॉडी के अधिकारी या तो पहुंच नहीं रहे हैं और जो पहुंच रहे हैं वो यह बात स्वीकार कर रहे हैं कि उनको जनता के हक़ में करावाए जा रहे उन कार्यों को रुकवाने का आदेश है जो विशेषकर दिल्ली के विधायकों के फंड से हो रहे हैं और ये आदेश एमसीडी में बैठे नेताओं की तरफ़ से दिए जाते हैं।
“आम आदमी पार्टी यह सभी बातें सुबूतों के आधार पर ही बोल रही हैं क्योंकि हमने वो सभी कागज़ मीडिया और जनता के सामने रख दिए हैं जो एसडीएमसी के ही सरकारी कागज़ हैं, इन कागज़ों से साफ़ हो जाता है कि बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत जनता के हित में हो रहे उन कार्यों को रोक रही है जो आप विधायकों के फंड से हो रहे हैं। हम इस मुद्दे को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि दिल्ली की जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं“
पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए दिल्ली के कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने कहा कि “मेरी विधानसभा में भी बहुत से ऐसे कार्य हैं जो सिर्फ़ और सिर्फ़ बीजेपी शासित नगर निगम ने रोके हैं। बहुत से ऐसे कार्यों की फाइलों को एमसीडी ने पिछले 2 साल से रोका हुआ है जो मेरे इलाके की जनता की सुविधा के लिए हैं और जिन्हें मैं अपने विधायक फंड से करवा रहा हूं।“
प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए दिल्ली के जंगपुरा से विधायक प्रवीण देशमुख ने कहा कि ‘हम जनता की सुविधा के जो भी कार्य अपने फंड से कराने के लिए फंड जारी करते हैं तो उस कार्य को बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद रोक देते हैं। हमारे फंड का या तो इस्तेमाल नहीं किया जाता या फिर उसे वापस लौटा दिया जाता है। एमसीडी की तरफ़ से हमें NOC नहीं दी जा रही है‘
No comments:
Post a Comment