Thursday, 14 April 2016



प्रैस निमंत्रण

प्रतिश्ठा में,
संपादक महोदय/मुख्य संवाददाता/छायाकार

महोदय,
पूरा देश केरल उच्च न्यायालय के उस निर्णय से सन्न है जिसमें केरल राज्य में सायं 6 बजे के बाद मंदिरों में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि देश का सर्वोच्च न्यायालय पूरे देश में रात्रि 10 बजे तक पटाखे चलाने के समर्थन में निर्णय दे चुका है तो फिर केरल उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कैसे कर सकता है? 
इस सन्दर्भ में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट का एक शिष्टमण्डल आज सायं 5 बजे सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री टी.एस. ठाकुर के निवास स्थान 6, मोती लाल नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-11 पर तुरंत सुनवाई कि लिए एक याचिका प्रस्तुत करने जा रहा है। यह प्रतिनिधिमण्डल उनसे मुलाकात कर केरल उच्च न्यायालय के निर्णय को तत्काल रद्द करने की मांग करेगा। यहां उल्लेखनीय है कि आज मलयालम नव वर्ष विशु है जो कि केरल का सबसे बड़ा पर्व है जिसमें मंदिरों में आतिशबाजी छुड़ाने की धार्मिक परम्परा है। शिष्टमण्डल का नेतृत्व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल करेंगे।

-ः कार्यक्रम विवरण:-
दिनांकः 14 अप्रैल, 2016, गुरूवार
समय: सायं 5 बजे
स्थान: निवास स्थल श्री टी.एस. ठाकुर, मुख्य न्यायधीष सर्वोच्च न्यायालय, 
6, मोती लाल नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-11

अतः आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम स्थल पर आप अपने प्रतिष्ठित संस्थान से एक प्रतिनिधि/छायाकार/कैमरामैन भिजवाने की कृपा करें एवं इस कार्यक्रम को अपने दैनिक कार्यक्रमों में उचित स्थान देने की कृपा करें।

No comments:

Post a Comment

EU leaders express concern over US-China trade war  European Union have expressed concern over the intensifying trade friction between ...