Thursday, 20 June 2013

उत्तराखंड की तबाही...




















Arvind Kumar Singh
उत्तराखंड की तबाही...
कश्मीर में था तो खबर मिली कि उत्तराखंड में आपदा आ गयी है..लगा कि ऐसा विकराल नहीं होगा..आज दिल्ली लौटने पर और उत्तराखंड के अपने कई दोस्तों से बात करने के बाद तबाही की कहानी की पूरी कहानी जानी...सुनामी से लेकर उत्तरकाशी के भूकंप से हुई तबाही को करीब से देखा है...उत्तराखंड से मेरा गहरा जुड़ाव-लगाव रहा और अमर उजाला में रहने के बाद पूरा इलाका देखा है..हर जगह मित्र मंडली है और समय-समय पर मेरा उनके बीच जाना भी होता है..लेकिन यह देख कर दुख हुआ कि मुख्यमत्री के चेहरे पर शिकन तक नही है...संवेदनाहीन मुख्यमंत्री आपदा में पैसा लेने दिल्ली पहुंचे थे...तमाम सहायता पहुंच रही है...सहायता देने वालों से मेरी अपील है कि वे वहां के गावो को गोद ले..इस भ्रष्ट और नाकारा सरकार को पैसा देना पानी में डालना है...बिल्डरों से लेकर माफिया लोग इसे खा जाएंगे...इसलिए पीड़ितों को सीधी सहायता देना बेहतर होगा..गुजरात मे ऐसा हो चुका है...



No comments:

Post a Comment

EU leaders express concern over US-China trade war  European Union have expressed concern over the intensifying trade friction between ...