Sunday 19 October 2014

Awareness program for Negative effects of fire crackers during diwali...
From: Navneet Kumar <navneetc1981@gmail.com> Sun, 19 Oct '14 9:33p
To: You and others
प्रिय अरविन्द गुप्ता 
सनातन संस्था -वाराणसी 
आपकी प्रेस रिलीज़ मिलीकी दिवाली पर पटाखे न चलायें और कुछ साइड इफ़ेक्ट भी बताये आप श्रीमान ने , हमारी नजर में 
आप का ये अभियान संदिग्ध और भ्रमित करने वाला है --
प्रथम दृष्टि से हम भी मानते है की देवी -देवता की तस्वीर वाले पटाखे ,उनकी पैकिंग सामग्री निषिद्ध होनी चाहिए , आपका अभियान यहाँ तक तो ठीक है , लेकिन इसकी आड़ में जो आप कह रहे है की रासायनिक सामग्री होती है ,धुआं प्रदुषण ,ध्वनि प्रदुषण होता है लोग बीमार चीड़ चिड़े होंगे होंगे ये सब के लिए लगता है किसी 
विदेशी संस्था के लिए आप नमक हलाली कर रहे है , शर्म आनी चाहिये आप जैसे लोगो को --- अभी 06 अक्टूबर बकरीद वाले दिन क्या किया था ?? कोई अभियान चलाया था तुमने की बेजुबान जानवरो को क़त्ल मत करो --उस दिन कचरा प्रदुषण पानी की बरबादी नही हो रही थी ??? सनातन मान्यता ये कहती है की एक छोटे से छोटे जीव में भी वही परमात्मा है जो हमारे अंदर है -जब लाखो जीव कटे थे वो सही था ?? उस दिन कहाँ मरे हुऐ थे ??? , यहाँ तो केवल देवी -देवता की तस्वीर है पटाखो की पैकिंग पर ,तस्वीर फटने पर तुमको तकलीफ हो गयी ---
विदेशी फण्ड पर चलने वाले चंदा उगाहने वाले गिरोह है आप जैसे लोग ,और संस्था का नाम सनातन रखा है --सनातन का अर्थ भी मालूम है आपको ??
अभी आप होली पर भी एक अभियान चलाएंगे की पानी मत बर्बाद करो ---  देश में इतना प्रदुषण है रोज होता है एक दिन कुछ ज्यादा भी हो गया धार्मिक परंपरा के हिसाब से तो कौन सा आसमान टूट जायेगा
क्या आप बता सकते है कौन कौन लोग /संस्था इस अभियान में आपको चंदा दे रही है ?? यदि ज्यादा ही समाज सेवा का शौक है तो किसी और धर्म पर क्यों नही अभियान चलाते हो ---बेशर्म चंदा खोर गिरोह

No comments:

Post a Comment

EU leaders express concern over US-China trade war  European Union have expressed concern over the intensifying trade friction between ...