PERSISTENCE RESISTANCE 2014
8 02 2014
PERSISTENCE RESISTANCE 2014
We bring you FIVE DAYS of conversations with films, their makers and the audienceTHE HIGHLIGHTS … Sunday, Feb 16: Day 1
Monday, Feb 17: Day 2
Tuesday, Feb 18: Day 3
Wednesday, Feb 19: Day 4
Thursday, Feb 20: Day 5
AND MUCH MORE …
FESTIVAL VENUES …
Feb 16: Goethe Institut / Max Mueller Bhavan, 3 Kasturba Gandhi Marg, New Delhi 110001 Feb 17 to 19: India International Centre, 40 Max Mueller Marg, New Delhi 110003 Feb 20: Khoj International Artists’ Association, S 17, Khirkee Extension, New Delhi 110017 And those not in Delhi, please spread the word to friends and film lovers who may like toattend. |
||||
Our partners |
||||
|
Edit : Edit
Comments : Leave a Comment »
Categories : Uncategorized
India Uninc
8 02 2014
Ajit Doval, Director
Vivekananda International Foundation
Vivekananda International Foundation
cordially invites you to the release of
India Uninc
(Authored by Prof. R Vaidyanathan)
(Authored by Prof. R Vaidyanathan)
by
Shri L K Advani
Guest of Honour : Dr. Subramanian Swamy
on Friday, 14 February, 2014at 4:30 pm
Venue: Vivekananda International Foundation
3, San Martin Marg, Chanakyapuri
New Delhi-110021
3, San Martin Marg, Chanakyapuri
New Delhi-110021
Edit : Edit
Comments : Leave a Comment »
Categories : Uncategorized
Merkel blasts US diplomat’s on EU comment
8 02 2014“The chancellor considers this statement absolutely unacceptable…and wants to emphasize again that (EU foreign policy chief Catherine) Ashton is doing an outstanding job,” Merkel’s spokeswoman said on Friday.
“The European Union will continue with its intensive efforts to calm the situation in Ukraine.”
Washington’s new top diplomat for Europe, Victoria Nuland, apologized on Thursday for the contents of the leaked conversation, though she offered no further elaboration during a press conference in Kiev on Friday.
“I will not comment on a private diplomatic conversation,” she told reporters in Kiev, after talks with Ukrainian President Viktor Yanukovich and opposition leaders.
“It was pretty impressive tradecraft,” she added in what has been viewed as indirect confirmation of the recording’s authenticity. “Audio quality was very good.”
Merkel’s spokeswoman, Christiane Wirtz, offered scant details regarding whether Nuland’s apology had been received, telling the Berlin Press Conference that “contact was made with the chancellery.”
A German foreign ministry spokesman used suspicion that Russia was behind the leak to take a pot shot at the United States for its own sweeping surveillance programs, which included Merkel’s mobile phone.
“This shows you that eavesdropping is stupid,” he said.
Western officials have widely blamed Russia for bugging Nuland’s phone, with Swedish Foreign Minister Carl Bildt taking a swipe at Moscow via twitter.
“Tapping phone calls and releasing carefully selected bits to support propaganda efforts is an age-old method by some type of regimes,” wrote Bildt.
Earlier, Jen Psaki said if Russians were responsible for recording and releasing the private diplomatic conversation, it would be “a new low in Russian tradecraft.”
A four-minute video – titled ‘Maidan puppets,’ referring to Independence Square in Ukraine’s capital – was recently uploaded to YouTube with Russian-language captions.
In the clip, Nuland is heard saying “f**k the EU” while speaking with the American Ambassador to Ukraine, Geoffrey Pyat, on how to end the political crisis in Ukraine.
A tinkle , Nuland was heard discussing boxer-turned-politician Vitali Klitschko and “Fatherland” party head Arseniy Yatsenyuk. The conversation centered on who should go into the new government.“I don’t think Klitsch should go into the government,” she appears to say.
“I think Yats is the guy who’s got the economic experience, he’s got the governing experience,” she added.
A spokesperson for Klitschko refused to comment on an “unauthenticated conversation,” while Nuland hinted on Friday that it would not damage relations between the US and the opposition.
The tape, however, shows strain between Washington and Brussels over how to handle the political crisis that has gripped Ukraine since November, when Yanukovich rejected a trade pact with the EU. In a separate leaked recording, an Ashton aide can be heard complaining about the United States for telling Ukrainian opposition members that Brussels was “soft” in its reluctance to impose stricter measures, such as sanctions to punish the Ukrainian government, media reports.
Meanwhile, Nuland said on Friday the United States is prepared to give financial support to Ukraine if the country undertakes the necessary political reforms.
“We have had extensive discussions at all meetings concerning support from the international community, including the United States,” Nuland said.
“US is ready to support Ukraine if the will quickly move towards the path of protecting human rights, dignity, a de-escalation of the conflict, and political reforms.”
Edit : Edit
Comments : Leave a Comment »
Categories : Uncategorized
अब AAP को भी दागदार मंत्री परवीन अमानुल्लाह से परहेज नहीं
8 02 2014
अब AAP को भी दागदार मंत्री परवीन अमानुल्लाह से परहेज नहीं
राजनीति में शुचिता और ईमानदारी की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल की
पार्टी में हाल ही शामिल हुईं बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह के
दामन पर कई दाग लगे हैं। जिस 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कोल ब्लॉक आवंटन में
शामिल हर शख्स को केजरीवाल खुलेआम करप्ट या फिर चोर कहते हैं ठीक इसी
पैटर्न पर बिहार के 2जी घोटाले के नाम से मशहूर BIADA जमीन आवंटन मामले में
परवीन अमानुल्लाह आरोपों के घेरे में रही हैं।
जिस वक्त परवीन मंत्री थीं, उस वक्त उनकी बेटी को करोड़ों की जमीन
कौड़ियों के भाव में अलॉट किए गए थे। सिर्फ इतना ही परवीन पर बदमीजाजी और
खुलेआम रिश्वत मांगने के मुकदमे भी दर्ज हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि
मामले का खुलासा होने पर हमने अक्सर लोगों को सवालों के घेरे में खड़ा करते
रहने वाले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष से बात करने की कोशिश की, तो
उन्होंने मामले की जानकारी न होने की बात करते हुए फोन काट दिया। अब सवाल
उठने लगा है कि क्या दूसरी पार्टियों के दागदार नेता आप में शामिल होते ही
पाक साफ हो जाते हैं?
इस घोटाले के खुलासे के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसकी जांच सीबीआई से
कराने की मांग की थी, लेकिन नीतीश सरकार ने उनकी मांग खारिज कर दी।
उन्होंने चीफ सेक्रेटरी अनुप मुखर्जी को जांच का जिम्मा सौंप दिया। जैसा कि
सभी विभागीय जांचों का हश्र होता है, इसका भी वैसा ही हश्र हुआ और सभी
आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई।
सीडीपीओ ने लगाए हैं रिश्वतखोरी के आरोप
हाजीपुर के विदुपुर ब्लॉंक की सीडीपीओ कविता कुमारी ने परवीन अमानुल्लाह और उनके सहयोगियों पर मारपीट करने और 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों की मानें तो शुरू में परवीन ने पुलिस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही, लेकिन जब यह मामला मीडिया में जोर पकड़ने लगा तो इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
नाम न बताने की शर्त पर परवीन के एक नजदीकी ने बताया कि उनके काम करने का तरीका यही था। वह औचक निरीक्षण करने पहुंचतीं और सीडीपीओ को निलंबित कर देती थीं। इसके बाद लाखों रुपये लेकर ही उनका निलंबन रद्द करती थीं। वसूली के लिए उन्होंने खास लोग रखे थे।
जब इन मुद्दों पर परवीन अनामुल्लाह से बात की गई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। परवीन ने कहा कि जब मैंने कविता के खिलाफ कार्रवाई की तो उन्होंने मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए। परवीन का कहना है कि मैं जब मंत्री बनी थी तो आंगनबाड़ी के सिर्फ 5 पर्सेंट सेंटर चलते थे, जबकि अब 99 फीसदी सेंटर सुचारु ढंग से चलते हैं। साभार।
करीब 3 साल पहले बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) ने
करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव नेताओं के रिश्तेदारों को अलॉट कर दी थी।
इसको लेकर बिहार की राजनीति में जबरदस्त बवाल मचा था। कुछ लोगों ने इसे
बिहार का 2जी घोटाला करार दिया था। मंत्री परवीन अमानुल्लाह की बेटी रहमत
फातिमा अमानुल्लाह को भी 87,120 वर्ग फुट जमीन दी गई थी। करोड़ों की यह
जमीन कौड़ियों के भाव पर दी गई थी। हालांकि, इसमें जिन लोगों को जमीन दी गई
थी उनमें बड़ी संख्या में उस वक्त की नीतीश सरकार में शामिल नेताओं के
नजदीकी रिश्तेदार शामिल थे। इसमें जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी के भी कई नेता
शामिल थे।
गौरतलब है कि बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी का गठन प्रदेश
में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था, लेकिन अधिकांश जमीन
उद्योगपतियों की जगह रसूखदार लोगों के बच्चों को अलॉट कर दिया गया। ठीक इसी
तरह 2जी घोटाला और कोयला घोटाला हुआ था। इन घोटाले के खिलाफ केजरीवाल आग
उगलते हैं, लेकिन बिहार में हुई जमीनों की बंदरबांट के मामले में आरोपी की
मां को अपनी पार्टी में शामिल किया। ऐसे में केजरीवाल और उनकी आम आदमी
पार्टी पर सवाल उठना लाजिमी है।
गौरतलब है कि ऐसा मामला यूपी में सामने आया था, जहां पर नीरा यादव ने
अपनी बेटियों को जमीन अलॉट कराई थी। उस घोटाले की सीबीआई जांच हुई थी,
जिसमें नीरा को दोषी पाया गया था। उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा
था।सीडीपीओ ने लगाए हैं रिश्वतखोरी के आरोप
हाजीपुर के विदुपुर ब्लॉंक की सीडीपीओ कविता कुमारी ने परवीन अमानुल्लाह और उनके सहयोगियों पर मारपीट करने और 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों की मानें तो शुरू में परवीन ने पुलिस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही, लेकिन जब यह मामला मीडिया में जोर पकड़ने लगा तो इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
नाम न बताने की शर्त पर परवीन के एक नजदीकी ने बताया कि उनके काम करने का तरीका यही था। वह औचक निरीक्षण करने पहुंचतीं और सीडीपीओ को निलंबित कर देती थीं। इसके बाद लाखों रुपये लेकर ही उनका निलंबन रद्द करती थीं। वसूली के लिए उन्होंने खास लोग रखे थे।
जब इन मुद्दों पर परवीन अनामुल्लाह से बात की गई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। परवीन ने कहा कि जब मैंने कविता के खिलाफ कार्रवाई की तो उन्होंने मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए। परवीन का कहना है कि मैं जब मंत्री बनी थी तो आंगनबाड़ी के सिर्फ 5 पर्सेंट सेंटर चलते थे, जबकि अब 99 फीसदी सेंटर सुचारु ढंग से चलते हैं। साभार।
No comments:
Post a Comment