Wednesday 3 July 2013

छह सीटों के लिए पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की शॉर्टलिस्ट जारी


आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चौथी शॉर्टलिस्ट जारी कर रही है. इनमें अंबेडकर नगर, मॉडल टाउन, महरौली, रोहतास नगर, सीलमपुर, शकूरबस्ती शामिल हैं. इन छह सीटों के लिए कुल 74 आवेदन आए थे. पार्टी के संभावित प्रत्य़ाशियों की इस सूची में सेना से रिटायर्ड लोग, वकील, आर्किटेक्ट, सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों के साथ चर्चा के बाद 14 लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किया. पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. 11 अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.
  
अंबेडकर नगर(सु.)
किशोर कुमार कनौजिया
पताः डीडीए फ्लैट्स, मदनगीर, दिल्ली-62
शिक्षाः एमए
आजीविकाः व्यवसाय
संपत्तिः पत्नी के नाम पर एक फ्लैट, स्वयं के नाम पर कार
मुकदमाः एक भी नहीं
परिचयः इंश्योरेंस इनवेस्टिगेटर का कार्य करने वाले किशोर जनलोकपाल आंदोलन में शुरू से ही जुड़े रहे हैं. पार्टी के गठन के बाद हुए सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में सक्रिय भूमिका निभाई है. अपने क्षेत्र में पार्टी के संगठन निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
 
रंजीत राजौरा
पताः सेंट्रल मार्केट, मदनगीर, दिल्ली-62
शिक्षाः स्नातक
आजीविकाः व्यवसाय
संपत्तिः स्वयं के नाम पर कोई संपत्ति नहीं
मुकदमाः एक भी नहीं
परिचयः रंजीत राजौरा की छवि लोगों के साथ सुख-दुख में खड़े रहने वाले सामाजिक व्यक्ति की है. अंबेडकरनगर के सेंट्रल मार्केट वेल्फेयर एसोसिएशन के महासचिव हैं. जनलोकपाल आंदोलन में अपने संगठन के साथियों के साथ मिलकर रंजीत ने वॉलेंटियर के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाई. पार्टी के गठन के बाद से अंबेडकरनगर विधानसभा में संगठन निर्माण में सक्रिय हैं.   
 
महरौली
अशोक कुमार यादव
पताः गांव रजोकरी, नई दिल्ली-38
शिक्षाः दसवीं
आजीविकाः व्यवसाय
संपत्तिः 12 ट्रक
मुकदमाः एक भी नहीं
परिचयः ट्रांसपोर्ट कारोबारी अशोक यादव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. विकलांगों के कल्याण का कार्य करने वाले नारायण सेवा संस्थान तथा नवज्योति फाउंडेशन की मालवीय नगर टीम से जुड़े रहे हैं और यथासंभव आर्थिक सहायता करते हैं. इसके अलावा गौशालाओं के संचालन में भी सहयोग करते रहे हैं. 
 
नरेंद्र सिंह सेजवाल
पताः लाडो सराय, नई दिल्ली-30
शिक्षाः स्नातक
आजीविकाः व्यवसाय
संपत्तिः दिल्ली में कई पैतृक संपत्ति, छत्तीसगढ़ में जमीन
मुकदमाः एक भी नहीं
परिचयः जनलोकपाल आंदोलन में शुरू से सक्रिय रहे हैं. सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले नरेंद्र सेजवाल ने कश्मीर से विस्थापित होकर दिल्ली आए लोगों की मदद में दोस्तों के साथ मिलकर कार्य किया. क्षेत्र में होने वाले घार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. 
 
विचित्रा गुप्ता
पताः बी-8, वसंत कुंज, दिल्ली
शिक्षाः बी.कॉम
संपत्तिः गाजियाबाद में एक प्लॉट
आजीविकाः नौकरी
मुकदमाः एक भी नहीं
परिचयः सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. जनलोकपाल आंदोलन में शुरू से जुड़ रही हैं और एक वॉलेंटिंयर की तरह योगदान दिया है. पार्टी बनने के बाद के सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों और कार्यक्रमों में सक्रिय रही हैं. अपने क्षेत्र में संगठन बनाने में सराहनीय प्रयास किया है.
 
मॉडल टाउन
अखिलेशपति त्रिपाठी
पता:    लालबाग, आजादपुर, दिल्ली
शिक्षा:   एम.ए
आजीविका:परिजनों पर आश्रित
संपत्ति:   पैतृक संपत्ति  
मुकदमाः  आंदोलन के दौरान एक मुकदमा दायर 
परिचय:   छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े अखिलेश जनलोकपाल आन्दोलन में शुरुआत से सक्रिय रहे हैं. आन्दोलन के समय कई बार गिरफ्तारी दी. पार्टी बनने के बाद से भी अखिलेश हर आन्दोलन, धरने और पार्टी से जुडी प्रत्येक गतिविधियों में पूर्ण रूप से सक्रिय रहे हैं. मॉडल टाउन में राशन और तेल की कालाबाजारी से जुड़े मुद्दे उठाने के कारण अखिलेश पर जानलेवा हमला भी हुआ था.
मिथिलेश कुमार
पता:   रामेश्वर नगर, मदर डेरी के पास, आजादपुर
शिक्षा:  एमबीए
आजीविका: नौकरी
संपत्ति:    खेती की भूमि और एक प्लाट
मुकदमा:  कोई नही
परिचय:  एमसीडी में मलेरिया इंस्पेक्टर की नौकरी करने वाले मिथिलेश ने जनलोकपाल आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. पार्टी के गठन बनने के समय से वे लगातार ज़मीन पर सक्रिय रहे हैं. पार्टी के हर आन्दोलन में उन्होंने बराबर सक्रियता निभाई. 2005-2010 के बीच एक एनजीओ भारतीय देशभक्त संघBDS नामक संस्था के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. यह एनजीओ गरीब बच्चों की शिक्षा में सहायता देने का कार्य करता है.
 
 
रोहतास नगर
मुकेश हुड्डा
पता: DDA फ्लैट, पूर्वी लोनी रोड
शिक्षा:  एमए, एल.एल.बी
आजीविका : पेंशन और वकालत
संपत्ति: एक फ्लैट
मुकदमा: कोई नही
परिचय: भारतीय वायु सेना से निवृत मुकेश अब वकालत के पेशे में है. गरीब और असहाय लोग जो भारी फीस देने में सक्षम नहीं होते, मुकेश उनकी आवाज़ उठाते हैं उनके मुक़दमे फ्री लड़ते हैं. अन्ना के जनलोकपाल के समय से आन्दोलन के वक़्त जुड़े और सभी तरह की गत्तिविधियों में भाग लिया, उसके बाद भी पार्टी के हर आन्दोलन में शामिल हुए.
शैलेन्द्र कुमार गौड
पता:  MIGएमआईजी फ्लैट, ईस्ट लोनी रोड, दिल्ली-93
शिक्षा:  पी.एचडी
आजीविका:  नौकरी
संपत्ति: 1 फ्लैट
मुकदमा: कोई नही
परिचय: अन्ना के जनलोकपाल के  समय आन्दोलन से जुड़े हैं. लोगों को जनलोकपाल के विषय में समझाने में कार्य करते थे. शाहदरा में राशन कार्ड की धांधली का विरोध करके यूज़ बंद कराया. पार्टी की कई गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया.कोयला घोटाले के खिलाफ और सलमान खुर्शीद के बैसाखी घोटाले के खिलाफ आन्दोलन में सक्रिय भाग लिया. RWAआरडब्ल्यूए के सदस्य हैं और मोहल्ला सभा का आयोजन करके स्थानीय मुद्दों का निपटारा करते हैं.
 
सीलमपुर
आफताब अहमद
पता:       न्यू सीलमपुर, दिल्ली
शिक्षा:      12वीं पास
आजीविका: व्यवसाय
संपत्ति:       एक  प्लाट
मुकदमा:     कोई नही
परिचय:      जनलोकपाल की मांग के समय से ही आन्दोलन में सक्रिय रहे हैं. पार्टी बनने के बाद पार्टी के कार्यों में भी बराबर भाग लिया. पार्टी के हर आन्दोलन-प्रदर्शन और कार्यक्रमों में भरपूर सहयोग देते रहे हैं. सीलमपुर क्षेत्र में संगठन खड़ा करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया. एक शिक्षक होने के नाते, गरीब और असहाय बच्चों को मुफ्त की शिक्षा भी देते हैं.
सलाहुद्दीन
पता:    इंदिरा चौक जाफराबाद
शिक्षा:   एम.ए
आजीविका: पेंशन, भारतीय सेना से वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद से रिटायर्ड
सम्पति:   एक मकान, खेती योग्य थोड़ी भूमि
मुकदमा: एक भी नहीं 
परिचयः 35 वर्ष तक भारतीय सेना में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत सलाहुद्दीन 2008 में सेना निवृत होकर समाजसेवा से जुड़ गए. सलाहुद्दीन SCWA के नाम से एक संस्था के निदेशक एवं संस्थापक हैं, ये संस्था बुजुर्गों के कल्याण के लिए कार्य करती है. सलाहुद्दीन एक आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं, अब तक 60 से ज्यादा आरटीआई लगाकर जनता के हक के लिए राशन विभाग में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य करते रहे हैं.
विश्वनाथ शुक्ला
पता:     कैथवाडा, नियर जैन धर्मशाला, दिल्ली
शिक्षा:    12वीं पास
आजीविका:   नौकरी
संपत्ति:     50 गज का प्लाट
मुकदमा:    कोई नही
परिचय:     विश्वनाथ शुक्ला की छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता की है जो स्थानीय स्तर पर लोगों की परेशानियों को दूर करने में अपना भरपूर सहयोग देते हैं. अन्ना आन्दोलन में और उसके बाद पार्टी के गठन के समय से ही सीलमपुर में संगठन निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान कर रहे हैं.
शकूरबस्ती
मिथिलेश पाठक
पता: रेलवे कॉलोनी, शकूरबस्ती
शिक्षा: एम ए
आजीविका: परिजनों पर आश्रित
संपत्ति:  एक मकान
मुकदमा:  कोई नही
परिचय: अन्ना के जनलोकपाल आन्दोलन के दौरान जुड़ी और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम किया. पार्टी बनने के बाद हुए सभी आंदोलनों और प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से भूमिका निभा रही हैं. शकूर बस्ती में संगठन निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.   
 
सत्येंद्र कुमार जैन
पताः सरस्वती विहार, दिल्ली-34
शिक्षाः बैचलर ऑफ आर्किटेक्टचर
आजीविकाः आर्किटेक्चर कंसल्टेंसी
संपत्तिः दिल्ली और मेरठ में घर, कंपनी में शेयर्स
मुकदमाः एक भी नहीं

परिचयः पेशे से आर्किटेक्ट सत्येंद्र जैन सीपीडब्ल्यूडी में नौकरी करते थे लेकिन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से उकताकर इन्होंने नौकरी छोड़ी कंसल्टेंसी का कार्य शुरू किया. जनलोकपाल आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे सत्येंद्र सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. चित्रकूट में नेत्रहीन बालिकाओं के लिए कार्य करने वाली संस्था दृष्टि का भवन निर्माण कराया. दिल्ली में मानसिक तौर पर अक्षम बच्चों के लिए कार्य करने वाली संस्था स्पर्श के साथ सहयोगी के तौर पर जुड़े हैं. अपने क्षेत्र में गरीब कन्याओं के विवाह आदि में सहयोग करते रहते हैं.

No comments:

Post a Comment

EU leaders express concern over US-China trade war  European Union have expressed concern over the intensifying trade friction between ...